13 March 2020 11:18 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम के सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म नहीं हो रही है। आज सफाई कर्मी कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए हैं। इधर जनाना अस्पताल के पी व क्यू वार्ड की स्थिति नरक जैसी हो गई है। सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्हें दो माह की सैलरी नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर पीबीएम अधीक्षक इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरत रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिन वार्डों के ये हालात हैं वहां ऑपरेशन थियेटर है। संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद पीबीएम प्रशासनिक उदासीनता से पीड़ा भोग रहा है।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
17 February 2022 12:01 PM