17 August 2020 01:33 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज आई पहली रिपोर्ट में 47 पॉजिटिव सामने आए हैं। ये पॉजिटिव पुरानी गिन्नाणी, नयाशहर, रानी बाज़ार, रामपुरा, मुरलीधर, चौतीना कुंआ, लाल चौक, ताजियों का चौक, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, भीनासर के गोलछा बास, माली मोहल्ला, चित्रा आईस फैक्ट्री, किसमीदेसर बांठिया स्कूल, सुभाष पुरा, रथखाना, माजिसा का बास, एमपी नगर, फड़ बाजार अरबियों की मस्जिद, लाली बाई बगीची, रत्ताणी व्यास चौक, मुरलीधर, तेलीवाड़ा चौक, नत्थूसर गेट, गुर्जरों का मोहल्ला, मूंधड़ा चौक, गणपत राय मार्ग, रमण भवन धरणीधर, विश्वकर्मा गेट से हैं। गंगाशहर की चोपड़ा बाड़ी से 16 वर्षीय बालक व 40 वर्षीय युवक, चित्रा आईस फैक्ट्री से 18 वर्षीय युवती व 15 वर्षीय बालक, गोलछा बास से 32 वर्षीय महिला, माली मोहल्ले से 30 वर्षीय महिला व किसमीदेसर बांठिया स्कूल के पास से 30 वर्षीय युवक व 34 वर्षीय महिला पॉजिटिव है। बता दें कि 47 में से 17 पॉजिटिव चालीस व चालीस से अधिक उम्र के हैं। वहीं 6 पॉजिटिव 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          