24 June 2021 07:05 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार की सुबह सुबह तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु यह कटौती की जा रही है। कटौती का समय सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक तय है।
कटौती से नत्थुसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे का क्षेत्र, पुष्करणा स्टेडियम, विवेकनाथ की बगेची, ईदगाहबारी के पीछे, धर्मनगर द्वार, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्क शाॅप, रेलवे हॉस्पिटल, अंत्योदय नगर, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, बंग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड़, नाल रोड़, अंसल काॅलोनी, क्ष्णा विहार, महा राजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, विश्व कर्मा काॅलोनी, गणेश काॅलोनी, रंगा काॅलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास,जालूजी की खेड़ी सरकारी स्कूल के पास व बाबू मार्केट क्षेत्र प्रभावित होगा।
ऐसे में कपड़े प्रेस, मोबाइल चार्जिंग आदि जरूरी कार्य पहले ही कर लेने चाहिए।
RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
           
 
          