14 January 2022 10:17 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शरीर की नशों को नाकारा बनाने वाले खतरनाक नशे के तस्कर के खिलाफ सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने नवयुवक को तीस ग्राम एमडीएमए के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान फड़ बाजार निवासी 24 वर्षीय गुलफाम पुत्र बरकत अली के रूप में हुई है। गोदारा ने बताया कि आरोपी पुलिस लाईन के पास सप्लाई करने गया था। उसको पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास नशीला पदार्थ एमडीएमए मिला।
जानकारी के अनुसार एमडीएमए अफीम का उच्चतम रूप होता है। यह सफेद रंग का दानेदार मादक पदार्थ बाजार में दो हजार रूपए ग्राम के हिसाब से बिकता है। सदर पुलिस द्वारा जब्त किए गए एमडीएमए का बाजार मूल्य 60 हजार रूपए बताया जा रहा है। इस पदार्थ का नशा पान व रजनीगंधा में मिलाकर किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जिले के हजारों युवाओं को इस पदार्थ की लत लग चुकी है। युवा इस नशे के आदी होकर तस्कर भी बन रहे हैं, क्योंकि इस तरह का मंहगा नशा करने के लिए पैसा चाहिए होता है। जिसके चक्कर में वे एक के बाद एक ग़लत रास्ते अपनाते जाते हैं।
पुलिस ने गुलफाम को रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जाएगी।
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
12 March 2020 11:40 PM
