06 November 2025 09:19 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम को संभालने की जिम्मेदारी अब डॉ बीसी घीया(भीखम चंद घीया) को मिली है। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर डॉ बीसी घीया को पीबीएम अधीक्षक का कार्यभार सौंप दिया।
बता दें कि डॉ घीया चर्म एवं रति रोग विशेषज्ञ हैं। वे अब तक इस विभाग के विभागाध्यक्ष भी थे। वहीं वरिष्ठ आचार्य भी हैं। अब चुनौती बड़ी है। पीबीएम न सिर्फ बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, बल्कि ये राजस्थान सहित हरियाणा व पंजाब से आए मरीजों की उम्मीद भी है। ऐसे में यहां की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करना अतिआवश्यक है।
ये रहेंगी चुनौतियां: आज के दौर में बीमारियों व मरीजों की संख्या बढ़ी है तो प्राइवेट अस्पतालों की संख्या भी बढ़ी है। एक तरफ प्राइवेट अस्पतालों की साफ सफाई, चकाचक व्यवस्थाएं हैं तो वहीं दूसरी ओर पीबीएम की गंदगी व अव्यवस्थाएं हैं। डॉ पीके सैनी के समय तहस नहस हुई व्यवस्थाओं को अपने कुछ माह के कार्यकाल में डॉ सुरेंद्र वर्मा ने बखूबी संभाला, अब वो मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बन चुके हैं। ऐसे में अब डॉ घीया के सामने बड़ी चुनौती है।
अमीर व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा पाने में सक्षम हैं लेकिन गरीबों के लिए तो पीबीएम ही सबसे बड़ा सहारा है।
डॉ घीया के सामने पीबीएम की साफ सफाई, संसाधनों का पूर्ण उपयोग व व्यवस्थाएं सुदृढ़ करवाने की चुनौती के साथ साथ आवश्यक संसाधन जुटाने की चुनौती रहेगी। अब देखना यह है कि डॉ घीया पीबीएम और उसकी व्यवस्थाओं को कितना बेहतर बना पाते हैं।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
