30 December 2024 06:21 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोशल मीडिया का हजारों लाखों तरीकों से सदुपयोग करके समाज व देश हित में बहुत कुछ किया जा सकता है। मगर नई पीढ़ी के सिरफिरे युवाओं में इसके दुरूपयोग की प्रवृत्ति बढ़ रही है। दुरूपयोग की हदें इस कदर पार हो चुकी है कि महिलाओं व युवतियों को मां-बहन मानकर पूजने वाली संस्कृति से रंगे इस देश के युवा अब सरेआम मां बहनों की अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
मामला इंस्टाग्राम अकाउंट आंटीलवर7546 से जुड़ा है। इस पेज़ पर बीकानेर व श्रीगंगानगर की महिलाओं के अश्लील क्लिप्स अपलोड किए गए हैं। अधिकतर वीडियो महिलाओं के लिए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह वीडियो किसी निजी स्थान के नहीं बल्कि अलग अलग बाजारों में चल रही महिलाओं के हैं। गंदी मानसिकता का कोई व्यक्ति अथवा गैंग चोरीछिपे बाजार में चल रही माताओं के निजी अंगों के वीडियो क्लिप्स रिकॉर्ड करता है। यही वीडियो गंदे गंदे गानों के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करता है। -बीकानेर के इन स्थानों पर चलती महिलाओं के शूट हुए वीडियो:- अश्लीलता परोसकर मां बहनों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे इस पेज पर मौजूद वीडियो का निरीक्षण करने पर उन स्थानों का पता चला है, जहां पर इस पेज़ से जुड़े असामाजिक तत्वों की आवाजाही हो चुकी है। इन सभी वीडियो की लोकेशन सार्दूल स्कूल से लालजी होटल चौराहा, नागरी भंडार, लाभूजी कटला, बीकानेर भुजिया, फड़बाजार, रेल्वे क्रासिंग, से मोहन जी पंसारी व कोटगेट तक तथा जस्सूसर गेट है।
पेज़ पर मिली जानकारी के अनुसार यह अकाउंट जनवरी 2024 को शुरू हुआ। इस पर पहला अपलोड 29 जनवरी 2024 को हुआ।
-विप्र फाउंडेशन की जागरुकता, एसपी तक पहुंचा मामला: विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया पर जब बीकानेर की माताओं के वीडियो अश्लील गानों के साथ देखे तो पेज़ की तहकीकात की। प्रकोष्ठ ने फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी भंवर पुरोहित व प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के नेतृत्व में बीकानेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। विफा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह से अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ कानून बनाने हेतु ज्ञापन दिया गया है। जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार का इस ओर ध्यानाकर्षण करवाया गया है।
विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि यह मामला मातृशक्ति की निजता के हनन का भी है। इस तरह तो मातृशक्ति आजादी से कहीं घूम ही नहीं सकेगी। पुलिस को अधीक्षक को ज्ञापन देकर सारी जानकारी दी गई है। आशा है कि बीकानेर पुलिस जल्द पेज़ से जुड़े लोगों का पर्दाफाश करेगी।
जिला महामंत्री नवनीत पारीक ने बताया कि ऐसी हरकतें करने वाले समाज के दुश्मन है। यह बीकानेर की इज्जत पर वार है। पुलिस को जल्द से जल्द इन बदमाशों को एक्सपोज़ करना चाहिए।
उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय के अनुसार ज्ञापन देने वालों में आईटी सैल उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, गौरी शंकर जोशी, विपुल व्यास, दिनेश कुमार व्यास, गोकुल पारीक, केशव आचार्य, विवेक ओझा, भरत ओझा, दीपक ओझा, लखनलाल गौड़, राम जोशी, विजय ओझा सहित विफा के सक्रिय युवा शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM