21 June 2022 02:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अवैध धंधों के खिलाफ बीकानेर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। बीती रात एसपी योगेश यादव के निर्देशन व एएसपी सिटी आईपीएस अमित कुमार बुडानिया के डायरेक्ट सुपरविजन में तीन कैफे पर पड़ी रेड के बाद कैफे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। एएसपी अमित कुमार ने बताया कि बीती रात जेएनवीसी, गंगाशहर व कोटगेट थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध हुक्काबार पर कार्रवाई की गई। कोटगेट पुलिस टीम ने मॉर्डन मार्केट स्थित मॉर्डन कैफे में दबिश दी। यहां से 11 हुक्का, 21 पाईप, 1 पैकेट बंद व एक पैकेट खुला फ्लैवर बरामद हुआ। आरोपी संचालक दीपक तंवर पुत्र सुशील तंवर को गिरफ्तार किया गया।
वहीं जेएनवीसी पुलिस टीम ने जलसा कैफे में दबिश दी। यहां से 9 हुक्के, 17 पाईप, हुक्का फ्लैवर से भरे 7 प्लास्टिक के डिब्बे, 12 छोटी डिब्बी तंबाकू फ्लैवर बरामद हुई। आरोपी संचालक को गिरफ्तार किया गया।
तीसरी कार्रवाई गंगाशहर थाना क्षेत्र पांच नंबर रोड़ स्थित कबीला रेस्टोरेंट पर की गई। पुलिस को रेड के दौरान यहां से 4 हुक्के मय पाईप, 7 हुक्का फ्लैवर तंबाकू पैकेट व 3 खुले फ्लैवर पैकेट मिले। आरोपी संजय विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि पांच नंबर रोड़ पर फ्लैवर हुक्के की आड़ में नशा करवाने का काम वर्षों से चला आ रहा है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
30 September 2020 08:51 PM