20 September 2020 09:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पुलिस के होमगार्ड को कार के बोनट पर चढ़ाकर कार भगाने के आरोपी को नाल पुलिस ने दबोच लिया है। सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि नाल पुलिस ने अभिषेक वाल्मीकि नाम के युवक को देशी शराब के साथ दबोचा। इसका हुलिया होमगार्ड को कार के बोनट पर चढ़ाने के आरोपी जैसा होने पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को सूचना दी गई। शर्मा ने आरोपी की पहचान कर पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि आरोपी अभिषेक ने शनिवार को उर्मुल सर्किल पर कार रोकने का प्रयास करने पर होमगार्ड मनोज के ऊपर कार चढ़ा दी। मनोज इस घटना में बोनट पर लटक गया। आरोपी ने कार भगाते हुए अंबेडकर भवन तक ले जाकर ब्रेक मारे, जिससे मनोज वहीं गिर पड़ा। आरोपी यहां से फरार हो गया तथा मनोज को ट्रेफिक पुलिस कर्मी व आमजन ने अस्पताल भिजवाया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व होमगार्ड के बयानों के आधार धारा 307 आईपीसी व 332/53 में मुकदमा दर्ज किया। वहीं नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि अभिषेक के पास से 118 पव्वे अवैध देशी शराब मिली। शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नाल पुलिस से छूटने के बाद बीछवाल पुलिस आरोपी को गिरफ्त में लेगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM