16 July 2025 10:43 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रेल मंत्रालय ने बीकानेर के खाजूवाला से जैसलमेर के बीच रेल्वे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी दे दी है। अब 260 किलोमीटर लंबी रेल्वे लाइन हेतु सर्वे होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार इस सर्वे पर 6.50 करोड़ खर्च होंगे। सर्वे के बाद शीघ्र ही रेल्वे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
बता दें कि खाजूवाला जैसलमेर रेल परियोजना से अनूपगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर और भुज जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र खाजूवाला से जुड़ेंगे। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों व सुरक्षा बलों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। वहीं खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया है।
RELATED ARTICLES