16 February 2024 10:25 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर दंपती सहित पांच की मौत हो गई। घटना रासीसर से 12 किलोमीटर भारतमाला एक्सप्रेस वे की है। नोखा थाने के एएसआई ओमप्रकाश यादव के अनुसार दुर्घटना में दो पुरुष, दो महिलाओं सहित एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गुजरात के कच्छ निवासी हैं। पुलिस को पांच आईडी कार्ड मिले हैं उनके अनुसार मृतकों में डॉ प्रतीक व उनकी पत्नी सहित एक नर्स व उसका पति तथा एक दो साल की बच्ची शामिल हैं। मृतक चिकित्सकीय पेशे से जुड़े लोग हैं यह पुष्टि हो चुकी है लेकिन पूर्ण पहचान परिजनों के पहुंचने पर ही होगी। परिजनों से संपर्क किया जा चुका है।
यादव के अनुसार घटना सुबह करीब पांच बजे की है। हादसाग्रस्त स्कॉर्पियो श्रीगंगानगर की तरफ से आई थी व गुजरात जाने के लिए जोधपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे फुल लॉडेड ट्रक से जा भिड़ी। स्कॉर्पियो की गति काफी तीव्र बताई जा रही है। हाई स्पीड की वजह से स्कॉर्पियो का तकरीबन 75 प्रतिशत हिस्सा ट्रक के नीचे जा फंसा। पांचों शवों को नोखा मोर्चरी में रखवाया गया है।

RELATED ARTICLES
17 December 2020 04:43 PM
