21 March 2021 09:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अवैध शराब के खिलाफ बीकानेर की जसरासर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साधासर गांव के एक खेत में चारे के बीच में अवैध शराब छिपी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर थानाधिकारी देवीलाल सहारण मय टीम ने खेत में दबिश देकर चारे की तलाशी ली। पुलिस को चारे के बीच में 48 पेटी अवैध शराब मिली। सूत्रों के मुताबिक 48 पेटी में करीब 2200 पव्वे शराब मिली है। खेत आसाराम नायक का बताया जा रहा है। वह खेत में नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मार्च क्लोजिंग की वजह से शराब माफिया पर पुलिस की कड़ी नजर है। एसपी प्रीति चंद्रा ने अवैध शराब पर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं। उक्त कार्रवाई एसपी चंद्रा के निर्देशन में हुई बताते हैं।
ख़बर लिखने तक कार्रवाई जारी थी। वहीं शराब कितने दिनों से छिपाई गई थी, तथा किस तरह तस्करी की जानी थी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
27 March 2024 02:16 PM
