08 July 2023 12:24 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भले ही रात हो चुकी है, दूसरी तरफ बरसात भी हो रही है मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपाइयों में भारी उत्साह है। उत्साह इस कदर है कि हर जनप्रतिनिधि कहीं ना कहीं मोदी की नज़रों में आना चाहता है, दिल पर छाप छोड़ना चाहता है। इस बीच स्वागत व सेवा कार्यों से हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व यूआईटी चेयरमैन व भाजपा नेता महावीर रांका को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। आमजन व भाजपाइयों में रांका की प्लानिंग को लेकर काफी चर्चा है। जिनको योजना पता नहीं वे कयास लगा रहे हैं, वहीं जिनको योजना पता है वे सफलता और असफलता का विश्लेषण कर रहे हैं।
बता दें कि रांका कल नरेंद्र मोदी के स्वागत में सात सौ चौपहिया वाहनों का काफिला लेकर नौरंगदेसर पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक बाईपास स्थित गणेशम् रिसॉर्ट में सात सौ गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। पहले अलग अलग क्षेत्रों से समर्थकों को लेकर गाड़ियां गणेशम् पहुंचेंगी। यहां से एक साथ सभी गाड़ियां नौरंगदेसर रवाना होंगी।
दावा किया जा रहा है कि काफिले में चौपहिया वाहनों की संख्या सात सौ से अधिक भले ही हो जाए, मगर कम नहीं होगी।
RELATED ARTICLES
10 September 2022 07:15 PM