05 October 2024 01:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ऑपरेशन शुद्धिकरण - पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट: अशुद्ध दूध, घी व मावे के खिलाफ चलाए जा रहे ख़बरमंडी न्यूज़ के विशेष अभियान 'ऑपरेशन शुद्धिकरण' से आमजन का जुड़ाव शुरू हो चुका है। आमजन से सूचनाएं आनी भी शुरू हो चुकी है। आमजन भी चिंतित है, खाद्य सुरक्षा से जुड़े खोखले कानून व सिस्टम की लापरवाही को लेकर उसके अंदर काफी शिकायतें भी नज़र आ रही है।
नकली मिलावटी दूध का ताजा मामला जस्सूसर गेट से आया है। दो दिन पहले करणी माता मेले में सेवा लगाने वाली एक संस्था ने यहां के एक दूध भंडार से 400 किलो दूध खरीदा। ग्राहक के अनुसार दूध गर्म करते ही फट गया। दूध का फटना मुद्दा नहीं है। सेवार्थी तब चौंक उठे जब फटे हुए दूध का छेना नहीं बना। दूध अजीब तरह से रूप बदल चुका था। दूध विक्रेता से शिकायत की तो वह आनाकानी करता रहा। बाद में जब शिकायत की चेतावनी दी गई तो पैसै वापिस लौटा दिए।
यह दूध देखने वालों का कहना है कि बचपन से देखते आए हैं, दूध फटता है तो उसका छेना बना लिया जाता है, लेकिन यहां तो कुछ और ही बन गया।
हमने तहकीकात की तो पता चला कि बाजार में मिलने वाला अधिकतर दूध ही मिलावटी व नकली है। तर्क यह है कि मांग के अनुरूप दूध का उत्पादन ही नहीं हो रहा, इसलिए मिलावट व नकली का बाजार गर्म है। तो क्या अब इंसान अपने बच्चों को जहर पिलाए? पिछली ख़बर में हमने जंभेश्वर नगर, मुरलीधर रोड़ व गंगाशहर की चौधरी कॉलोनी में यूरिया का दूध बनाए जाने की बात उजागर की थी।
सिस्टम से सवाल है कि क्यूं इतने गंभीर मुद्दे पर भी उसने चुप्पी साध रखी है। स्वास्थ्य विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग क्या कर रहा है? क्या कर रहे वह नेता जिन्हें जनता ने अपनी आवाज़ बनाकर अपने सिर माथे बिठा रखा है।
ख़बरमंडी न्यूज़ आमजन से अपील करता है कि वह जागे और इस अभियान से जुड़े। जब तक जनजागृति नहीं आएगी तब तक समाधान नहीं होगा। यकीन मानिए ये मिलावटी दूध, घी व मावा हमारी आने वाली पीढ़ियों को नपुंसक व बांझ बना देगा, ठीक वैसे ही जैसे यूरिया हमारी ज़मीनों को खत्म कर रही है। यह कड़वा सच चीख चीख कर हमें जागने को कह रहा है, जागिए और इस अभियान को बल दीजिए। सोशल मीडिया का सदुपयोग करिए। आपके यहां आने वाले दूध में भी आपको गड़बड़ी लगे तो सैंपलिंग करवाइए, हमें बताइए। आप हमें 7014330731 पर सूचना दे सकते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM