13 April 2020 09:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे बीकानेर के लिए पार्षद प्रदीप उपाध्याय की यह मुहीम वरदान बन सकती है। मामला बिजली बिलों से जुड़ा है। बीकानेर से करोड़ों कमाने वाली कंपनी ने अब तक बीकानेर के लिए इस बुरे समय में एक पैसा भी नहीं दिया है। उल्टा यह कंपनी अपने बिलों के लिए राज्य सरकार से लेकर जिला कलेक्टर के आदेशों को धत्ता बताते हुए गली गली वेन ले जाकर बिल भरना शुरू कर चुकी है। उपाध्याय का कहना है कि वेन आएगी तो लोग इकट्ठा होंगे, इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेगी, जो कि कोरोना के फैलाव का कारण बन सकती है। दूसरी ओर ज्यादातर जनता के पास पैसा नहीं है तो वह बिल का भुगतान कैसे करेगी। उपाध्याय ने दो माह के बिल माफ करने की अपील करते हुए बीकानेर की जनता के लिए सभी पार्षदों व जन प्रतिनिधियों को एक होने की अपील भी की है। उपाध्याय ने कहा है कि वह जनता के लिए लॉक डाउन की पालना करते हुए अकेले अनशन पर भी बैठ जाएंगे। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
07 March 2021 11:50 AM