16 June 2024 04:58 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के करमीसर में हुए मदनलाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने आरोपी आरोपी बरसिंहसर हाल राजीव नगर, बीकानेर निवासी 20 वर्षीय मघाराम पुत्र गोपालराम जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना की रात मृतक करमीसर निवासी 22 वर्षीय मदनलाल पुत्र गुणाराम जाट करमीसर गांव के बाहर स्थित शराब ठेके के पीछे खड़ा था। वह शराब के नशे में था। इसी दौरान आरोपी मघाराम लघुशंका के लिए उधर ही गया। मदन ने मघाराम को आवाज़ दी 'ओए मघला, इन्ने आ'। मघाराम गया तो मदन ने उसके साथ गाली गलौच की। फिर थप्पड़ भी मारी। इस पर आरोपी मघाराम को गुस्सा आ गया। उसने शराब की बोतल लेकर उसके गले पर मार दी। टूटी हुई शराब की बोतल गले में घुस गई, मदन की मौत हो गई। आरोपी मघाराम गजनेर के भोजूसर स्थित अपने खेत में जाकर बैठ गया।
जांच अधिकारी अमित कुमार स्वामी मय टीम ने आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन व एएसपी सिटी दीपक कुमार व सीओ शालिनी बजाज के सुपरविजन तथा थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से आरोपी का पता लगा लिया। आरोपी को उसके खेत में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। दोनों ही शराब के नशे में थे। मृतक मदन द्वारा ग़लत तरीके से बुलाना, गलीगलौच कर थप्पड़ मारना ही मौत का कारण बना। पुलिस के अनुसार मदन क्रिमिनल माइंड का युवक था। उस पर चोरी व मारपीट के चार मुकदमें थे। वहीं आरोपी मघाराम खेतीहर मजदूर हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
24 December 2021 11:11 PM