09 October 2020 06:32 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 10 अक्टूबर, शनिवार को शहर में अलग अलग समय में बिजली कटौती की जाएगी। कटौती विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु की जा रही है। जिसके तहत पहली कटौती प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक की जाएगी। इस दौरान साखुड़ेरा, रिज़र्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कॉलेज, पजाबगिरो का मोहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोवा बस्ती, बड़ी करबला, हुस्सैनी मस्जिद, बड़ी जस्सोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार मैन रोड, फड़ बाजार, रौशनी घर चौक, हेड पोस्ट ऑफिस, रोशनी घर चौराहा, कमला कॉलोनी, बागवानों का मोहल्ला, गैरसरियो का मोहल्ला, नत्थू की टाल, शेखो का मोहल्ला, हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड, रौशनी घर ऑफिस, पवारसर वेल, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिंक्रेटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछे, एफ सी आई गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टा वेल, फत्तीपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपूरा, चुना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नाइयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एम एस हॉस्पिटल के पीछे, कनासियो का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, एजुकेशन डिपार्टमेंट, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवेल (एच टी कनेक्शन), एमएलए शर्मीला, नीयर नया पीर दरगाह, कोठारी हॉस्पीटल के सामने, नियर आशीर्वाद भवन, नियर खाकी बाबा बिल्डिंग, बद्री विशाल नगर, नियर नरसिंह सागर तालाब, शहीद भगत सिंह कॉलोनी सर्वोदया बस्ती, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, साइंस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिन्थेसिस क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेजीडेंसी, बंसल क्लासेज, आरएसवी स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानन्द पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, कोचरो का चौक, उस्ता बारी, साले की होली, रघुनाथसर कुंआ क्षेत्र प्रभावित होंगे। वहीं दूसरी कटौती शाम 3 से 6 बजे तक की जाएगी। इस दौरान वेटरनरी, गांधी नगर, (गवर्मेंट कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटनरी सर्किल, नीलम ट्रैवल्स व एसीबी क्षेत्र प्रभावित होगा। ऐसे में मोबाइल, इन्वर्टर चार्जिंग सहित कपड़े प्रेस आदि जरूरी काम पहले ही निपटा लेने चाहिए।
RELATED ARTICLES
18 September 2020 11:24 PM