04 February 2021 12:24 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तांत्रिक द्वारा इलाज के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म व दूसरी से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। दोनों पीड़िताओं ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में पटेल नगर, वल्लभ गार्डन रोड़ निवासी सत्यनारायण शर्मा उर्फ महाराज के खिलाफ शिकायत की है। 50 वर्षीय पीड़िता ने बताया है कि उसके पुत्र की तबीयत खराब रहती है। किसी के बताने पर वह नवंबर 2020 में तांत्रिक सत्यनारायण के पास गई। आरोपी ने दस हजार रूपए का खर्चा बताया, जिस पर सहमति जताई गई। बाद में दस हजार रूपए देकर ताबीज ले लिया गया। जब ताबीज पुत्र को पहनाने के कई दिनों बाद भी कोई असर नहीं हुआ तो वह फिर से सत्यनारायण के पास गई। तब सत्यनारायण ने कहा कि बकरे की बलि देनी पड़ेगी। कस्तूरी भी लानी पड़ेगी, इस पूरी क्रिया में दस हजार का खर्चा लगेगा। इस पर भी उसने सहमति जताई। जब वह पुनः गई तो पैसे देकर ताबीज लिया। जब आरोपी ने कहा कि अब उसका बेटा ठीक हो जाएगा। यहां आरोपी ने चरणामृत दिया, जिसे लेते ही वह बेसुध हो गई। इस दौरान आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया व किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं इसी दौरान दूसरी 45 वर्षीय महिला भी अपने पौत्र के इलाज की समस्या लेकर सत्यनारायण के पास गई। जिसे भी दस हजार का खर्चा बताया गया। बाद में आरोपी के बुलाने पर वह उतारे के पांच हजार रूपए देने आरोपी के पास गई। जहां आरोपी ने गंदी क्रिया के नाम पर उससे अश्लील हरकतें की।
आरोप है कि सत्यनारायण ने फोन कर पैसे लेकर सैटलमेंट की बात भी कही। तथा मुकदमा करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण के खिलाफ धारा 376 व 354 क आईपीसी व एससी एसटी एक्ट 1989 संसोधित 2015 की धारा 3(1)(s), 3(1)(r), 3(1)(w)(i) व 3(2)(va) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ एससी एसटी सैल ओम प्रकाश चौधरी को दी गई है।
RELATED ARTICLES
01 November 2021 08:44 PM