12 June 2022 08:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आचार्य तुलसी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल को नवनिर्मित आपातकालीन विभाग मिल गया है। गंगाशहर मैन बाजार स्थित सैटेलाइट अस्पताल के इस 'आचार्य तुलसी आपातकालीन विभाग' का निर्माण, नवनिर्माण व साज सज्जा का कार्य मोटाराम सूरजमल दूगड़ व कानीराम डाकलिया परिवार को मिला है। मुख्य रूप से पंजीकरण, नर्सिंग केयर कक्ष, जनरल वार्ड, अधीक्षक सहित 3 चिकित्सक कक्षों के निर्माण, नवनिर्माण व साज सज्जा में दूगड़ परिवार ने दिया है। वहीं आपातकालीन कक्ष के नवनिर्माण व साज सज्जा में डाकलिया परिवार ने योगदान दिया है।
आज सुबह सात बजे आचार्य श्री महाश्रमण ने आपातकालीन विभाग में चरण स्पर्श करवाए। इस दौरान आचार्य श्री ने मंगलपाठ सुनाया।
वहीं शाम को औपचारिक लोकार्पण मंत्री डॉ बीडी कल्ला व संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया।
लोकार्पण समारोह में डॉ बीडी कल्ला व नीरज के पवन सहित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी, डॉ सुरेंद्र वर्मा, हजारीमल देवड़ा आदि मंचासीन थे।
इस दौरान डॉ बीडी कल्ला ने अस्पताल हेतु विभिन्न घोषणाएं की। उन्होंने अस्पताल के प्रसूति गृह को तत्काल प्रारंभ करवाया। यहां एक ऑटो एनालाइजर की व्यवस्था करने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि अस्पताल में एक डिजिटल एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। 10 नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की तत्काल नियुक्ति की जाएगी। सुविधाएं विकसित करने के लिए विधायक कोष से 21 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। मंत्री ने कहा कि गंगाशहर नागरिक परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप यह कार्य करवाए जाएंगे। वहीं डीएम एफ टी पर लगी रोक हटाने पर उससे भी 50 लाख का काम करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान बनाने को कहा।
इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने गंगाशहर अस्पताल की रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही। कहा सरकार की इच्छा के अनुरूप गंगाशहर क्षेत्र के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। मुख्य सड़कों के ठेले हटाएं जाएंगे। नीरज ने आश्वासन दिया किया कि किसी को बेरोजगार नहीं होने देंगे, केवल जगह भी बदली जाएगी।
महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि गंगाशहर दानशीलता व सेवा भाव के लिए जाना जाता है। आपातकालीन विभाग का नवीनीकरण इसी सेवा भाव की एक कड़ी है।
कार्यक्रम में कन्हैयालाल बोथरा, मोहन सुराणा, निर्मल भूरा, चंपालाल डागा, इंद्र चंद सिंगी, सोहन चौधरी, संपत्त दूगड़, कन्हैयालाल सोनावत, मांगीलाल सेठिया, विनोद बाफना, सुरेंद्र बद्धाणी, विजय कोचर, चंपकमल सुराणा, शुभकरण डागा, जतन लाल दूगड़, अशोक संचेती, डॉ पीसी तातेड़, गिरीराज सेवग, डॉ संपत्त डागा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा, डीईओ सुरेंद्र सिंह भाटी, ईश्वरचंद दूगड़, एडीइओ सुनील बोड़ा, राजकुमार दूगड़, कानीराम डाकलिया, शांतिलाल डाकलिया, भंवरलाल शर्मा, संपत दूगड़ व सुमित दूगड़ आदि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
05 July 2025 10:16 PM