25 August 2024 10:17 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हमारा मानव समाज हवस व मनोविकृतियों से इस कदर घिरता जा रहा है कि सही ग़लत की मर्यादाएं ही खो रहा है। अब बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे के साथ सेक्सुअल हरासमेंट व फिजिकल क्यूरेलिटी (यौन प्रताड़ना व शारीरिक हिंसा) का मामला सामने आया है। पीड़ित की उम्र महज 9-10 साल है। जानकारी के अनुसार आज देशनोक निवासी युवक बच्चे के साथ यौनाचार करने के लिए उसे अपने साथ ले गया। बच्चे ने विरोध किया तो गुस्साए सनकी युवक ने बच्चों को बुरी तरह पीटा। बच्चे का सिर फट गया, जिस पर 4-5 टांके आए। उसकी पीठ पर गंभीर चोटें हैं, चेहरा भी चोटिल है।
सूत्रों का कहना है कि बच्चे के परिजन उसे पीबीएम ट्रोमा सेंटर ईलाज के लिए लाए थे। बताया गया कि किसी साथी ने मारपीट की है। बच्चा घबराया हुआ था। ईलाज के बाद बताया गया कि बच्चे के साथ यौनाचार किया गया। हालांकि बच्चा घबराया हुआ है, वह अभी स्पष्ट नहीं बता रहा। पीठ पर लाठी से बुरी तरह मारा गया है। बच्चे का मेडिकल करवाया गया है, इसके बाद ही पता चलेगा कि यौनाचार किया गया था या यौनाचार की कोशिश की गई। फिलहाल परिजनों का आरोप यौनाचार करने का है। ट्रोमा सेंटर ने पुलिस को सूचित किया। जिस पर थानाधिकारी सुमन शेखावत अस्पताल पहुंची। ख़बर लिखने तक कार्यवाही जारी थी। सीओ नोखा हिमांशु शर्मा ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM