23 July 2020 05:46 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुरूवार की कोरोना रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने 31 पॉजिटिव आने की पुष्टि अब तक की है। इसमें रोशनी घर का 21 वर्षीय युवक, छबीली घाटी का 18 वर्षीय युवक, गंगाशहर की शिव वैली का 18 वर्षीय युवक, केके कॉलोनी की 48 वर्षीय महिला व नापासर का 38 वर्षीय युवक शामिल है। अन्य 26 पॉजिटिव चोपड़ा बाड़ी, पाबू बारी, सोनगिरी कुंआ, मुरलीधर, उस्तां की बारी, पुष्करणा स्टेडियम, जस्सूसर गेट, इंदिरा कॉलोनी, लाली बाई बगीची, मावापट्टी, ईदगाह बारी, फड़ बाजार, बारह गुवाड़, पिंक मॉडल स्कूल, बागड़ी मोहल्ला, सुनारों की गुवाड़, गुलजार बस्ती क्षेत्र के हैं।
RELATED ARTICLES
14 January 2021 09:10 PM