25 September 2020 06:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता तोलाराम मारु ने अपने जन्मदिवस पर मानवता व सादगी की मिसाल पेश की है। 24 सितंबर को उनके जन्मदिवस पर ना केक काटा गया, ना ही उन्होंने उपहार, माला, प्रशस्ति पत्र आदि सम्मान स्वीकार किए। तोलाराम ने अपने जन्मदिवस पर गायों को गुड़़-चारा दिया। पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था की तो जरूरतमंदों को वस्त्र भेंट किए। तोलाराम का सम्मान करने आए शुभचिंतकों से उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए जा रहे संघर्ष की सफलता का आशीर्वाद मांगा। बता दें कि तोलाराम मारू बीकानेर से जयपुर और इलाहबाद जाने वाली ट्रैन का श्रीडूंगरगढ़ में स्टॉपेज करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके अतिरिक्त उप-तहसील की मांग सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोयला खनन व पोटाश खनन का काम शुरू करवाने के लिए संघर्षरत हैं। मारु का कहना है कि ये सब काम होने से श्रीडूंगरगढ़ का नाम तो रोशन होगा ही वरन यहां विकास भी होगा। इसके अतिरिक्त नहरी पानी की योजना की स्वीकृति, रेलवे अंडरब्रिज सहित विभिन्न लिंक रोड़ आदि बनवाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM