11 April 2020 04:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दो और संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। अब बीकानेर में पॉजिटिव का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है, जिनमें से एक महिला की मौत होने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी। सुखद यह है कि आज 117संदिग्धों की रिपोर्ट आई, जिनमें से 115 सुरक्षित हैं यानी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज आए दो पॉजिटिव भी कोतवाली थाना क्षेत्र की लुहारों की बस्ती की मृतका के परिवार से हैं। इन दोनों में एक मृतका का भतीजा है वह दूसरी देवरानी है।
RELATED ARTICLES