02 April 2021 12:08 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित ने आज यह घोषणा की। इस नई कार्यकारणी में उपाध्यक्ष एडवोकेट  मोहन लाल जाजड़ा, सचिव एडवोकेट जितेंद्र सिंह शेखावत, संयुक्त सचिव यशपाल तंवर, कोषाध्यक्ष जगदीश सेवग, सह कोषाध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण नायक, कार्यालय प्रभारी सुखदेव व्यास व जन संपर्क प्रभारी एडवोकेट अशोक बोबरवाल को बनाया है।
साथ ही 46 कार्यकारिणी सदस्य व 36 परामर्श दात्री सदस्यों की टीम बनाई गई है। साथ ही वकीलों की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कई समितियों का गठन किया है।
इन समितियों में खेल समिति, फर्नीचर रखरखाव एवं आवंटन समिति, जल एवं स्वच्छता समिति, पुस्तकालय समिति, कर विभाग समिति, परिवहन विभाग समिति, कोलायत प्रभारी, रेवेन्यू प्रभारी, आयोजन समिति, मीडिया प्रकोष्ठ, अनुशासन समिति, नोटेरी प्रभारी, पुरुष कॉमन रूम प्रभारी, महिला कॉमनरूम प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ, एडवोकेट चैंबर निर्माण एवं एडवोकेट कॉलोनी व्यवस्था समिति, एडवोकेट कैंटीन संचालन समिति शामिल है।
बार की कार्यकारिणी और समितियों के गठन पर बार के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है
  मुख्य रूप से  बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, बार एशोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मुमताज अली भाटी, बिहारी सिंह राठौड़, ओम हर्ष, एडवोकेट धर्मेंद्र वर्मा, मनोज भादानी, एडवोकेट साजिद मकसूद, राजेश श्रीवास्तव, सलावत खान, एडवोकेट संजय रामावत, एडवोकेट सुखाराम दावा, जुगल कनवाडिया, अनिल तंवर, अशरफ उस्ता, रितेश व्यास, प्रदीप शर्मा, सुशील सुथार, ललित धारू, गुलशन आरा, विजयपाल चौधरी
मनोज भादानी, पुष्पेन्द्र खत्री, रणधीर सिंह, रघुवीर सिंह, शिवपाल सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अजय जोशी, सुरेश नारायण पुरोहित, संजीव जोशी, चंद्र शेखर हर्ष, राजेन्द्र किराडू, मूल चंद आचार्य, अक्षय चंद गोदारा धने सिंह, एडवोकेट दामोदर शर्मा ,चतुर्भुज सारस्वत, अनवर अली, योगेश रामावत, वेद प्रकाश रामावत, संजय बिश्नोई, हितेश छंगाणी, अनिल सोनी व सुमित डूडी आदि अधिवक्ताओ ने प्रसन्नता व्यक्त की है।




RELATED ARTICLES
 
           
 
          