24 May 2020 05:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। श्रीगंगानगर की राम कॉलोनी निवासी का वाटर कूलर परिवहन के दौरान कहीं खो गया है। नरेश गुप्ता ने बताया कि उनके रिश्तेदार ग्यारस पर बेटी को देने के लिए ये कूलर ला रहे थे। लेकिन घर पहुंचे तो गाड़ी में कूलर नहीं था। इस पर रिको थाने की चैक पोस्ट जाकर बात की गई, तो पता चला कि इस चैक पोस्ट तक कूलर गाड़ी में था। यानी कूलर रिको चैक पोस्ट से शिव चौक के रास्ते में कहीं गायब हुआ है। बताया जा रहा है कि इस रास्ते में रिको, सदर व जवाहर नगर थाने लगते हैं। अगर आपको इस वाटर कूलर के बारे में कुछ पता चले तो इस नंबर (9413517711)पर सूचित करें।
RELATED ARTICLES
25 December 2021 10:07 PM