04 May 2024 06:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के महाजन थानाधिकारी व उनके रीडर पर थाने के अंदर ही महिला से छेड़छाड़ व ग़लत काम करने के प्रयास का आरोप लगा है। मामले में एसपी तेजस्वनी गौतम ने प्राथमिक एक्शन लेते हुए आरोपी थानाधिकारी कश्यप सिंह व उनके रीडर सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।
ये बताया जा रहा मामला: पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने थाने में एक महिला द्वारा हनीट्रेप करने की शिकायत की थी। परिवादी की यह शिकायत उसके रिश्ते के भतीजे की पत्नी के खिलाफ थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। अब हनीट्रेप की आरोपी रही महिला ने महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह व उनके रीडर सुनील पर थाने के अंदर ही छेड़छाड़ करने, चुन्नी उतारने व ग़लत काम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। कहा कि पुलिस ने उसे दिनभर थाने में बिठाकर रखा।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि प्राथमिक तौर पर आरोपियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटना 21 तारीख की बताई जा रही है। एसपी के अनुसार घटना के दिन रीडर सुनील छुट्टी गया हुआ था। वहीं थानाधिकारी नाकाबंदी में गया हुआ था। मामले की जांच शुरू की गई है। जांच के बाद जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
RELATED ARTICLES