06 April 2021 09:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नई नई पनपी नकबजनी गैंग की तिकड़ी को नापासर पुलिस ने कालकोठरी में भिजवा दिया है। 28 मार्च की रात को जब लोग होली के अवसर पर चंग पर धमाल मचा रहे थे, उसी रात बदमाशों ने चुंगी चौकी स्थित राजेश कुमार की मोबाइल शॉप राजलक्ष्मी मोबाइल सेंटर का पीछे का दरवाजा तोड़ डाला। बदमाश दुकान में घुसे और 10 मोबाइल, 10 मोबाइल बैटरी, 4 नग चार्जर, 2 ईयर फोन व 2 लेजर लाइटें चुरा ली। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि परिवादी ने 4 अप्रेल को मामले की सूचना पुलिस को दी। आरोपी दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे थे, ऐसे में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच हैड कांस्टेबल सुखलाल 3158 नको दी गई थी।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना व संदिग्धों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान नापासर निवासी गजानंद को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म कबूल किया तो उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पांच मोबाइल बरामद किए गए। उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी की निशानदेही पर गजानंद के साथी एक बार अपचारी को निरुद्ध किया गया। बाल अपचारी की निशानदेही पर नगरी बास निवासी 20 वर्षीय जीतू सिंह पुत्र देवी सिंह को भी दबोच लिया गया।
जगदीश प्रसाद ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलीभगत से यह कार्य किया था। तिकड़ी में गजानंद व नाबालिग ने मिलकर चोरी की, वहीं जीतू सिंह चोरी का सामान खरीदकर आगे बेचना का काम करता।
जीतू सिंह की नापासर में छोटी सी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के महज 48 घंटों में ही चोर तिकड़ी को गिरफ्तार कर लिया।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM