29 April 2021 03:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने रोजमर्रा के साधनों की गति थाम दी है। जीवन बचाना प्राथमिकता है, इसीलिए कुछ छूटों के साथ बाजार बंद है। मगर कुछ प्रतिष्ठान कोरोना की गंभीरता को समझ ही नहीं रहे। सादुलगंज स्थित नेचर आईसक्रीम पार्लर ने भी ऐसा ही किया। औचक निरीक्षण पर पहुंची सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट शारदा चौधरी व सीओ सदर पवन भदौरिया को नेचर के अंदर ग्राहक आईसक्रीम खाते मिले। कुछ ग्राहक आईसक्रीम खरीदकर घर ले जाने के लिए भी आए हुए थे। जबकि अनुमति केवल होम डिलीवरी की है। फोन अथवा ऑनलाइन सेलिंग साइट्स पर आए ऑर्डर डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय उत्पाद ले जा सकते हैं।
मजिस्ट्रेट ने गाइडलाइन की अवहेलना पर नेचर आईसक्रीम पार्लर को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM