10 May 2020 11:59 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रवासी मजदूरों का पैदल पलायन लगातार ज़ारी है। आज भी बीकानेर की जयपुर रोड़ पर करीब बीस से पच्चीस मजदूर यूपी के हमीरपुर व गोरखपुर के लिए निकले हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ कांधों पे बोझ उठाए इन मजदूरों के हाथ भी भारी भरकम थैले पकड़े थे। सवाल यह उठता है कि इस तपती गर्मी में इतनी लंबी यात्रा को पैदल तय कैसे करेंगे। वैष्णो धाम मंदिर के आगे से जब ये गुजर रहे थे तो सिद्धार्थ थानवी ने इन्हें देखा और बात की, तो इन्होंने अपना दर्द बयां किया। मदद मांगने पर सिद्धार्थ ने अपनी जेब में मौजूद दो सौ रूपए इनको दे दिए। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों की सूचियां राज्य सरकार को भेजी गई थी, इनमें से कुछ मजदूरों को उनके गांव भिजवाया भी गया। लेकिन बहुत सारे ऐसे मजदूर हैं जो अपने प्रदेशों को लौटना चाहते हैं। जिला प्रशासन के हाथ में सूचियां भिजवाने के सिवा कुछ भी नहीं है, ऐसे में इनको भेजने का प्रबंध सही तरीके से नहीं हो पा रहा। देखिए पैदल पलायन कर रहे मजदूर ने क्या कहा, देखें वीडियो-
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
24 September 2025 03:40 PM
04 November 2020 07:59 PM