18 December 2020 02:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहते हैं जब घी सीधी उंगली से ना निकले तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है। आज ऐसा ही कुछ जलदाय विभाग में घटित हुआ। झूठे आश्वासनों से परेशान पार्षदों ने फिल्म शोले वाला सीन क्रिएट कर दिया। और हुआ यह कि नतीजा आ गया। दरअसल, घड़सीसर रोड़, शिवा बस्ती, चौधरी कॉलोनी, रानी बाजार एवं चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र में लंबे समय पानी एवं पाइपलाइन की समस्या आ रही है। इसे लेकर पहले भी जलदाय विभाग को ज्ञापन दिए गए थे, जिस पर आश्वासन तो मिले मगर काम नहीं बना।
आक्रोशित भाजपा पार्षद बजरंग सोखल, रामदयाल पंचारिया व भंवर लाल साहू ने आज रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जलदाय विभाग के ऑफिस में टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगे रखी। सूचना मिलने पर उपमहापौर राजेंद्र पंवार भी मौके पर पहुंच गए। पंवार द्वारा समझाइश करने एवं जलदाय विभाग द्वारा आज ही काम शुरू करवाने का लिखित आश्वासन मिलने पर सभी नीचे उतरे एवं अनशन समाप्त किया। अब जलदाय विभाग आज से ही पाइप लाइन डालनी शुरू कर रहा है। वहीं सात दिवस में कार्य पूरा करने का आश्वासन भी दिया है।प्रदर्शन में भाजपा पार्षद पुनीत शर्मा, प्रमोद सिंह शेखावत, शिव परिहार, विकास सियाग, विनोद धवल, प्रदीप उपाध्याय एवं जे पी व्यास आदि शामिल रहे।

.jpeg)

RELATED ARTICLES
24 January 2026 05:47 PM
16 November 2023 11:30 PM
