16 November 2024 12:10 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आजकल शातिर ठग ठगी के एक से एक नये तरीके निकाल रहे हैं। आमजन की हालत यह हो गई है कि वह घर के कमरे से लेकर एटीएम मशीन रूम तक कहीं भी सुरक्षित नहीं है। अगर आपके पास पैसे हैं तो आप कभी भी ठगे जा सकते हैं।
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से भी एक ठगी का मामला सामने आया है। मामले में सतासर, श्रीडूंगरगढ़ निवासी किशन सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है।
परिवादी के अनुसार 12 नवंबर को उसने अपनी मौसी भंवरी देवी को पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम देकर पांच हजार रुपए निकालने भेजा था। मौसी ने रानी बाजार स्थित एटीएम से पांच हजार रुपए निकाले। इस दौरान एक युवक भी एटीएम रूम में साथ घुस गया। उसने एटीएम निकालते वक्त मदद के बहाने से एटीएम बदल लिया।
मौसी भी घर आ गई। कुछ ही देर में 10 हजार व 6 हजार 500 रूपए डेबिट होने के दो अलग अलग मैसेज परिवादी के नंबर पर आए। मौसी से पूछा तो कहा कि उन्होंने सिर्फ पांच हजार रुपए ही निकाले। बाद में एटीएम संभाला तो एटीएम ही बदला हुआ मिला।
मामले को लेकर परिवादी ने पुलिस थाने में संपर्क किया। लिखित शिकायत भी की। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना तो दूर अभी सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त नहीं किए हैं। जबकि मामला साफ तौर पर ठगी व चोरी का है। एटीएम में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते हैं। अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो अब तक आरोपी पकड़ में भी आ जाता।
अब देखना यह है कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस जनता की पीड़ा के प्रति कब गंभीर होती है। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ में पिछले 7-8 माह में अपराध बढ़े हैं। पुलिस के लापरवाह रवैये की वजह से जनता काफी परेशान लग रही है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM