18 September 2020 02:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के क्वॉरन्टाइन व दूसरी जांच के नियमों में थोड़ा बदलाव हो गया है। नये नियमों के अनुसार बिना लक्षण वाले मरीजों को अब क्वॉरन्टाइन सेंटर नहीं ले जाया जाएगा। ऐसे मरीजों को सीधे 10 दिन के होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। बता दें कि पॉजिटिव पाए जाने वाले अधिकतर लोगों में सर्दी-खांसी, बुखार व श्वास की तकलीफ़ होने जैसे लक्षण होते ही नहीं, ऐसे में इन मरीजों को 10 दिन होम आइसोलेशन में रखने का निर्णय हुआ है। वहीं इन लक्षणों वाले कोरोना मरीजों को गंभीरता के आधार पर सुपर स्पेशलिटी अथवा क्वॉरन्टाइन सेंटरों में भेजा जाएगा। इन मरीजों के नेगेटिव आने की स्थिति में सात दिवसीय क्वॉरन्टाइन के बाद 10 दिन के होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।
हालांकि यह मरीज़ की जागरुकता और जिम्मेदारी पर निर्भर है कि वह नियमों का कितना पालन करता है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि नियमों का उल्लघंन करने वाले मरीजों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी। मीणा ने कहा है कि अगर कोरोना से जल्द मुक्ति चाहिए तो सबको मिलकर नियमों की पालना करनी होगी। ख़ासतौर पर पॉजिटिव आ चुके लोग व लक्षण वाले लोग आइसोलेशन में रहें, तो जल्द ही हमें राहत मिल सकती है। मीणा ने कहा कि नेगेटिव आने के बाद भी लोग कोरोना को गंभीरता से लें, यही तरीका है जिससे हम स्वयं सहित परिवार व समाज को बचा सकते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM