14 February 2022 11:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आरजेएस व लिगल ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए फाइट कर रहे छात्र छात्राओं के लिए अभी भी निशुल्क कोचिंग पाने का अवसर शेष है। बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की पहल पर बीकानेर के ज्ञान विधि महाविद्यालय में संभाग के चारों जिलों के छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। अभियान के नोडल अधिकारी एडवोकेट धनराज सोनी ने बताया कि इसके तहत प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार शाम 4 से 6 बजे तक निःशुल्क कोचिंग चलेगी। पहले इस कोचिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी थी। अब और अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अंतिम तिथि बढाकर 18 फरवरी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि नीरज के पवन जब डूंगरपुर कलेक्टर हुआ करते थे, तब वहां भी नीरज ने विधि विद्यार्थियों के लिए इसी तरह निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम संचालित करवाया था। उस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी एडवोकेट धनराज सोनी हुआ करते थे। बाद में एडवोकेट धनराज सोनी बीकानेर में सेवाएं देने लगे। हाल ही में डॉ नीरज बीकानेर संभागीय आयुक्त के पद पर ट्रांसफर हो आए। पूर्व बार काउंसिल चेयरमैन एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने आयुक्त को प्रशासन के माध्यम से इस तरह की निःशुल्क कोचिंग शुरू करवाने हेतु पत्र लिखा। इस पर नीरज ने कार्ययोजना का आदेश फरमाते हुए एडवोकेट धनराज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। बता दें कि विधि के ज्ञान की इस निःशुल्क कोचिंग हेतु ज्ञान विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएल विश्नोई का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। विश्नोई ने कोचिंग हेतु ज्ञान विधि महाविद्यालय का स्थान निशुल्क उपलब्ध करवाने पर सहमति दी है।
RELATED ARTICLES
17 December 2021 02:28 PM