16 July 2025 12:06 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोशल मीडिया पर अधिक सोशल होना समाज में अपराध व सामाजिक बुराईयों को बढ़ावा दे रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपयोगी होने की बजाय समय व जीवन बर्बाद करने का माध्यम बन चुके हैं।
बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है जो समाज को सोचने पर मजबूर करता है। पुलिस ने थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में दिल्ली निवासी 30 वर्षीय कुणाल पुत्र राजेश कुमार पटवा(कश्यप) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह था मामला : बज्जू की नाबालिग लड़की 10 जून 2025 को घर से गायब हो गई। पुलिस के अनुसार 13 जून को एक व्यक्ति ने लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दी। बताया गया कि लड़की दोपहर के समय घर से बिना किसी को बताए गायब हो गई है।
शातिर ने खत्म कर दी हिस्ट्री, फिर ऐसे पकड़ा : पुलिस सूत्रों के मुताबिक बालिका व आरोपी कुणाल के बीच स्नेपचैट पर दोस्ती हुई। दोनों इसी एप पर चैट करने लगे। बाद में वीडियो कॉल भी शुरू हो गए। दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बालिका को बहकाते हुए राजी कर लिया। बालिका को दिल्ली ले जाने के लिए आरोपी स्वयं बज्जू आया।
पुलिस के अनुसार आरोपी का पता लगाना बेहद मुश्किल बन गया। बालिका अपनी मां के मोबाइल में स्नेपचैट चलाती थी। भगाने से पहले शातिर आरोपी ने बालिका को कहकर उसके मोबाइल की हिस्ट्री डिलीट करवाई। इतना ही नहीं खुद को अन्फ्रेंड भी करवाया, ताकि उसे कोई कुछ कहे ही नहीं। ऐसे में पुलिस के लिए आरोपी को ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो गया। कहीं कोई कड़ी नहीं मिल पा रही थी।
पुलिस ने उस क्षेत्र के टावर व उपयोग हुए इंटरनेट की हिस्ट्री के माध्यम से आरोपी का पता लगा लिया। आरोपी को गिरफ्तार व लड़की को बरामद कर लिया गया।
बता दें कि आरोपी को ट्रेस आउट करने व लड़की को बरामद करने में काफी मेहनत लगी। थानाधिकारी आलोक सिंह मय टीम हैड कांस्टेबल हरिराम, हैड कांस्टेबल डालु राम, कांस्टेबल रामेश्वर लाल व कांस्टेबल जोगेन्द्र की टीम ने आरोपी को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि कांस्टेबल जोगेंद्र ने नाबालिग को ट्रेस करने के साथ साथ आरोपी को चिन्हित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM