27 November 2021 05:00 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर अनाज मंडी में पुलिस बनकर आए बदमाशों द्वारा व्यापारी की बैग से सवा दो लाख रूपए पार करने का मामला सामने आया है। वारदात शनिवार करीब 12 बजे की है। उत्तर प्रदेश के व्यापारी राजकुमार गुप्ता अपने भतीजे के साथ गंगानगर रोड़ स्थित धान मंडी में आए थे। उनके पास उनका बैग था, जिसमें सवा दो लाख रूपए भी थे। वे मंडी के मुख्य गेट से अंदर घुसे, थोड़ा आगे निकले तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक आए। युवकों ने खुद को पुलिस बताया। बताया कि हथियार होने की सूचना पर सिविल ड्रेस में हथियार के लिए तलाशी कर रहे हैं। व्यापारी ने विश्वास कर तलाशी लेने दी। युवकों ने बैग आदि की तलाशी ली और चले गए। पीछे से बैग संभाली तो उसमें पड़े सवा दो लाख रूपए गायब थे। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मनोज शर्मा ने बताया कि मंडी में मूंगफली की आवक की वजह से भारी भीड़ है। पग पग पर लोग मौजूद हैं। व्यापारी राजकुमार ने आरोपियों को मना नहीं किया। इतने लोगों में उन्हीं की तलाशी ली गई, अगर लोगों से कहते तो आरोपी इतनी हिम्मत ही नहीं कर पाते। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। सभी 30-35 वर्ष के युवक लग रहे हैं। आरोपियों ने खुद को पुलिस बताकर व्यापारी से ठगी कर ली है। जगह जगह नाकाबंदी करवाई गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 120 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM