21 February 2022 11:17 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाइन एमटीएस स्टाफ परीक्षा 2020 में नकल के प्रयास से जुड़ा तीसरा अभियुक्त नापासर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी की पहचान भोजान, हमीरवास थाना क्षेत्र, चुरू हाल शांति नगर, बीएसएनएल कार्यालय के पास पिलानी झुंझुनूं निवासी 40 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ संदीप पहलवान के रूप में हुई है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि 20 अक्टूबर 2021 को जयपुर रोड़ स्थित मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज में यह परीक्षा आयोजित हुई थी। प्रवेश द्वार पर चैकिंग के दौरान परीक्षार्थी बीदासर निवासी 21 वर्षीय पंकज पुत्र लालाराम जाट पे शक हुआ। उसकी तलाशी ली गई तो अंडर वियर में ब्लू टूथ डिवाइस मिला। सुनील यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पंकज से पूछताछ की। उसने बताया कि वह नकल करने के लिए यह ब्लू टूथ लाया था। उसने इस कार्य में दो और युवकों के शामिल होने की बात कही। पुलिस ने इसी मामले में वार्ड नंबर 6, बीदासर निवासी 27 वर्षीय शेराराम पुत्र लालाराम जाट को गिरफ्तार किया था। शेरा राम व परीक्षार्थी पंकज सगे भाई हैं। शेरा राम ने पूछताछ में संदीप पहलवान का नाम लिया था। इन दोनों को पहले ही न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवाया जा चुका।
पांडर ने बताया कि पूछताछ में पता चला था कि इनके ऊपर भी कोई व्यक्ति हैं जो इस प्रयास में शामिल था। संदीप से पूछताछ कर उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया जाएगा।
बता दें कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 511, 120 बी आईपीसी, 3/6 राज सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत प्रकरण दर्ज हैं। मामले की जांच एएसआई उम्मेदसिंह कर रहे हैं। वहीं आरोपियों की धरपकड़ में उम्मेदसिंह के साथ कांस्टेबल खेमाराम 2192, बलवान 939 व सुरेंद्र 500 शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
02 January 2021 08:18 PM