07 May 2021 09:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बार बार समझाइश के बावजूद कोरोना फैलाने वाले काम करना गंगाशहर के एक सैलून को भारी पड़ गया। हालात यह हुए कि जुर्माना व सीज की कार्रवाई के साथ साथ उठक बैठक भी करनी पड़ी। दरअसल, गंगाशहर कुम्हारों की मोड़ क्षेत्र स्थित स्टाइल ब्यूटी पार्लर प्रतिबंध के बावजूद लगातार दुकान खोल रहा है। दुकान में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां अलग से उड़ाई जाती है। सूत्रों के मुताबिक चार दिन पूर्व ही शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आर्थिक तंगी को समझते हुए समझाइश कर छोड़ दिया। लेकिन उसके बावजूद पार्लर मालिक ने दुकान खोलनी जारी रखी। इस पर आज निगम आयुक्त को शिकायत पहुंची तो पुलिस जाब्ते के साथ टीम मौके पर पहुंची। पार्लर खुला तो था ही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही थी। टीमों ने कोरोना के खतरे को बढ़ाने वाले ग्राहकों को भी सबक सिखाया। दुकान सीज हुई, जुर्माना लगा। ग्राहकों से उठक बैठक करवाई गई।
इसी तरह गंगाशहर स्थित जय भैरूंनाथ जेंट्स पार्लर, टच एंड ग्लो जेंट्स पार्लर को भी गैर अनुमति के बावजूद खुला होने व ग्राहकों की भीड़ पाए जाने पर सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त गंगाशहर स्थित के के फुटवियर, शीतला गेट स्थित मातेश्वरी फूड कॉर्नर को भी गैर अनुमत श्रेणी के बावजूद खुला रखने पर सीज किया गया। निगम ने आज गैर अनुमत श्रेणी के कुल 6 प्रतिष्ठानों को सीज किया। इनसे 8900 रूपए भी वसूले गए।
कार्रवाई प्रभारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में की गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्टाइल पार्लर पर कार्रवाई का वीडियो भी बनाकर भेजा, देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
24 October 2020 11:19 PM