27 August 2021 04:04 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शादी में कम गहने मिलने से नाराज़ चचेरे भाई द्वारा बहन की मिनी बस व मोटरसाइकिल जलाने का मामला सामने आया है। घटना बीती रात 12 बजे की है। नापासर स्थित निजी स्कूल न्यू ग्रीन बर्ड्स में घुसकर आरोपी राजकुमार ने क्रूज़र गाड़ी व मोटरसाइकिल के आग लगा दी। आरोपी आग लगाकर फरार हो गया मगर देखते ही देखते दोनों वाहन पूरी तरह जल गए।
नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि स्कूल अजीत चौधरी की है। आरोपी अजीत की पत्नी सरोज चौधरी का चचेरा भाई है। आरोपी राजकुमार वर्तमान में करमीसर में रहता है। कुछ माह पूर्व सरोज ने आरोपी का विवाह नापासर में करवाया था। यहीं से विवाद शुरू हुआ। आरोपी के पिता ने उसकी मां को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली थी। जब आरोपी की शादी हुई तो सौतेली मां ने कम वजन की रखड़ी डाली। इस पर आरोपी ने बहन सरोज से कहा कि तुम सौतेली मां से कहकर भारी वजन की रखड़ी डलवा दो। उसका मानना था कि उसकी सौतेली मां बहन सरोज की बात मानती है। जब सरोज ने रखड़ी के मामले में बीच में पड़ने से मना किया तो आरोपी ने गाड़ियां जला डाली।
जगदीश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 435, 457, 506 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई भागीरथ को दी गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व तक आरोपी सरोज की स्कूल में ही काम करता था।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
09 September 2020 04:04 PM