19 July 2020 01:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में करंट की चपेट में आने से हुई मौत मामले में पीबीएम मोर्चरी के आगे वार्ता जारी है। बीजेपी नेता महावीर रांका के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं। मोहित जोशी की तरह अब और कोई बेगुनाह करंट की चपेट में आकर काल का ग्रास न बने, इसलिए कुछ मांगे रखी गई है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि गंगाशहर सहित पूरे बीकानेर में लोहे के पोल बदले जाए, खुले ट्रांसफार्मर हटाए जाएं, मोहित के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से निजात पाने के लिए बिजली कंपनी को ठेका दिया गया था, लेकिन हर बार बरसात में करंट की चपेट में आने से पशु व जनहानि होती है। ऐसे में बिजली कंपनी नाकाम साबित हो चुकी है। वहीं बीकानेर इस कंपनी की तानाशाही से भी त्रस्त है। अब देखना यह है कि मांग पूरी होती है या नहीं। वार्ता में महावीर रांका, भंवर पुरोहित, हजारी देवड़ा, किशन जोशी,वेद व्यास, गोविंद सारस्वत, जेना महाराज, रमेश भाटी,रविन्द्र जाजड़ा,मानक बछ,मुकेश सारस्वत,विकास शर्मा,आशीष सोलंकी सहित युवा मौजूद है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
14 September 2022 11:39 AM