11 January 2026 11:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ठंड से ठिठुर रहे बीकानेर को लेकर प्रशासनिक शिथिलता बरकरार है। ठंड ने हदें पार कर दी है। जनजीवन भयंकर रूप से प्रभावित हो रहा है। इन सबके बावजूद स्कूलों में छुट्टियां नहीं की गई है। प्रशासन की अनदेखी बच्चों पर भारी पड़ रही है। जिस मौसम में लोग कमरों में बैठे भी कंपकंपा रहे हैं, उस मौसम में छोटे छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है।
सुबह तक तापमान दो डिग्री तक जाने की संभावना है। जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री ही है। ऐसे हालातों में कक्षा में बैठकर भी बच्चे क्या पढ़ पाएंगे।
वहीं शैक्षणिक संस्थानों के स्टाफ भी काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे मौसम में स्टाफ के भी बीमार होने की पूरी आशंका है। अगर स्टाफ भी बीमार होता है तब बच्चों की सुरक्षा खतरे में आती है। ऐसे में कलेक्टर को अतिशीघ्र बच्चों व स्कूली स्टाफ की छुट्टियां घोषित करनी चाहिए। अभिभावकों की भी यही डिमांड है। अब देखना यह है कि इस ठिठुरन भरी ठंड से राहत देने के लिए कोई कदम उठाया जाता है या नहीं? हालांकि कलेक्टर ने स्कूलों का समय 10 बजे से 4 बजे तक जरूर किया है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
