10 May 2021 11:57 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जीवनरक्षक ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रैकेट के सरगना भुवनेश शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा ने पुलिस के समक्ष जुर्म कबूल कर लिया है। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार आरोपी ने प्रति सिलेंडर 45 हजार रूपए के हिसाब से कालाबाजारी करने की बात कही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ब्लैक रेट में अब तक कितने सिलेंडर बेचे गए हैं। बता दें कि करीब 15 दिनों से ही ऑक्सीजन की किल्लत चल रही है। अगर हर रोज कम से कम 5 सिलेंडर भी 45 हजार की दर से ब्लैक किए गए हो तो करीब 75 सिलेंडर तो ब्लैक कर ही दिए होंगे।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के वक्त सुनील कुमार ने भुवनेश के कहने पर अपने साथियों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक करना बताया। वहीं अनुसंधान के दौरान चारों ही आरोपियों ने भुवनेश के कहने पर कालाबाजारी करना बताया। इसी पर आरोपी कंपाउंडर भुवनेश शर्मा को दबोच लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने भी जुर्म कबूल लिया। भुवनेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में अब तक 44 सिलेंडर जब्त किए जा चुके हैं।
बता दें कि आरोपी भुवनेश शर्मा पीबीएम में मेल नर्स द्वितीय के पद पर पदस्थापित है। उसे ओटी ए ब्लॉक एनेस्थीसिया का इंचार्ज भी बना रखा है। बुधवार को पीबीएम प्रशासन सरकार को आरोपी भुवनेश शर्मा पर मुकदमें की जानकारी हेतु लिखेगा। उसको एपीओ किए जाने की अनुशंसा भी की जाएगी।
बता दें कि पीबीएम से लेकर शहर के गलियारों में कंपाउंडर भुवनेश के कारनामों की चर्चा है। आमजन में भी उसके खिलाफ आक्रोश दिखा। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन ही नहीं एंबुलेंस सेवा में भी वह मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाता है। हालांकि सरकारी नौकरी में रहते हुए एंबुलेंस सर्विसेज का व्यापार भी नियमों के खिलाफ है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
11 March 2020 10:42 AM