13 September 2020 05:17 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सभी तरह के विटामिन्स व मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए दूध को सर्वोत्तम खाद्य माना जाता है। लेकिन कुछ लालची लोग इस दूध में मिलावट कर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के जीवन से खेल रहे हैं। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने आज ऐसे ही एक दूध विक्रेता के यहां दबिश दी है। इसके दूध की हकीकत देखकर आप दूध पीना बंद कर देंगे। डॉ मीणा के पास शिकायत आई थी कि तेलीवाड़ा से बांठिया चौक की रोड़ पर मावापट्टी स्थित सियाग दूध भंडार नकली और हानिकारक दूध बेच रहा है। यहां से दूध खरीदकर डेमो किया गया तो दूध फट गया। शुद्ध दूध फटने पर छेना बनाता है लेकिन इस दूध में फटने के बाद रबड़ जैसे लच्छे बनने लगे। चौंकाने वाला यह डेमो देख मीणा ने सियाग दूध भंडार से सैंपल लिए। अब सैंपल की लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूध की यह मिलावट कैंसर जैसे खतरनाक रोगों का कारण भी बन सकती है। डॉ मीणा के पास जब यह शिकायत आई तो कोरोना की कठिन ड्यूटी के बीच भी सुबह सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया। डॉ मीणा ने कहा कि दूध स्वास्थ्य के सबसे जरूरी पदार्थ है। ऐसे में अधिक पैसा कमाने के लालच में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मीणा ने अपील की है कि आमजन प्रतिष्ठित दुकान से ही दूध खरीदें। वहीं अगर कहीं दूध में गड़बड़ लगे तो उनसे संपर्क करें। वे तुरंत कार्रवाई करेंगे। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
15 November 2025 03:26 PM
18 February 2024 11:02 PM
