12 November 2025 04:27 PM

खबरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आपने कभी साहसिक, और राष्ट्रसेवा से भरपूर जीवन का सपना देखा है, तो यह खबर आपके लिए ही है। भारतीय वायु सेना ( आईएएफ) ने आगामी वायु सेना प्रवेश परीक्षा (एएफ सीएटी) 01/2026 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 340 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इस भर्ती में कमीशन अधिकारी, फ्लाइंग ग्राउंड ड्यूटी, तकनीकी और गैर-तकनीकी सहित कई पद शामिल है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर से 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी वायु सेवा की अधिकृत वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
ये रहेगी योग्यता – इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को 10+2 स्तर पर गणित और भौतिकी दोनों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। किसी भी विषय में न्यूनतम तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम के साथ 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री अनिवार्य रहेगी।
RELATED ARTICLES
18 March 2021 06:33 PM
