22 September 2020 06:06 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए मील का पत्थर बनने की बजाय भाजपा विधायक द्वारा नियमों के उल्लघंन का मामला सामने आया है। दरअसल, नोखा के डूडी स्टेडियम में सोमवार को स्वर्णकार समाज की क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई। इस लीग का उद्घाटन विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने अपने बल्ले से शॉट भी लगाया। लेकिन एसडीएम रमेश देव तक जब नियमों के विरुद्ध चल रही प्रतियोगिता की शिकायत पहुंची तो उन्होंने आज सुबह पुलिस भेजकर प्रतियोगिता रुकवा दी। वहीं आयोजकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो टैंट आदि जब्ती की चेतावनी भी दी गई।
रमेश देव ने कहा कि मामला बच्चों से जुड़ा था इसलिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लेकिन बच्चों की लापरवाही के बीच विधायक की लापरवाही का मामला अब तूल पकड़ चुका है, विधायक पर जनजागरुकता फैलाने की बजाय कोरोना को बढ़ावा देने में सहभागी बनने के आरोप लग रहे हैं। उद्घाटन सत्र के वायरल फोटो में विधायक 25-30 खिलाड़ियों व अन्य की भीड़ से घिरे नज़र आ रहे हैं। जबकि धारा 144 लागू है और 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते। लापरवाही यहीं नहीं रुकती, इस भीड़ में विधायक के पास खड़े कुछ खिलाड़ी बिना मास्क के भी नज़र आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आमजन से नियमों की पालना की उम्मीद करने वाला प्रशासन विधायक के लिए क्या कहेगा??

.jpeg)
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
31 August 2020 09:58 PM
