19 February 2025 08:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बिजली कंपनी की घोर लापरवाही व संवेदनहीनता उजागर हुई है। मामला पवनपुरी रोड़ का है। यहां बुधवार दोपहर हुई बारिश के दौरान एक बिजली टॉवर चलती कार पर गिर गया। यह कार गुजरात कैडर के आईपीएस प्रेमसुख डेलू के भाई शिशपाल डेलू की थी। शिशपाल पुलिस विभाग में हैं, वर्तमान में वह पवनपुरी स्थित पुलिस की मानव तस्करी यूनिट में तैनात हैं। वह नाल से फायरिंग ट्रेनिंग में हिस्सा लेकर घर आए थे, घर से पुनः मानव तस्करी यूनिट कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान 33 हजार केवी क्षमता वाला बिजली का टॉवर उनकी कार पर गिर गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों में मौजूद लोग दहशत में आ गए। डेलू कार में फंस गए। ड्राईवर साइड वाला दरवाजा खुल ब्लॉक हो चुका था। उन्होंने लेफ्ट साइड का दरवाजा खोला। और पुलिस ट्रेनिंग में सीखे गुर याद करते हुए कार के लोहे वाले हिस्से को बगैर टच किए बाहर निकल गए। कार का साइड मिरर करंट से जल गया। इतना ही नहीं करंट की वजह से कार की बॉडी पर 4-5 छेद भी हो गए। जबकि टॉवर नीचे गिरने के साथ ही तार पर तार आने की वजह से कुछ सैंकंडों बाद लाइट चली गई थी।
इसके अलावा एक और कार पास से गुजर रही थी। गुसांईसर के अशोक गोदारा मानसिक रोगी को लेकर घटनास्थल से पास स्थित अस्पताल जा रहे थे। इस कार में भी चार लोग थे।
बिजली टावर का मुख्य भाग डेलू की कार पर गिरा। यह टॉवर बहुत ज्यादा भारी था। बताया जा रहा आसपास खड़ी पब्लिक की कार के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। वजह, उस समय लाइट थी। ऐसी आशंका थी कि कार चालक अंदर ही फंस चुका है। बाद में डेलू ने बताया कि कार उन्हीं की है।
मौके पर डी-2 के एईएन भी आए। एईएन ने भी हादसा काफी गंभीर बताया। एईएन का कहना था कि अगर तार पर तार नहीं गिरता तो कार व चालक सहित आसपास का ईलाका आग के हवाले हो जाता। पास वाली कार में बैठे लोग भी खतरे में आते।
लोगों ने कहा नागणेचीजी माता की कृपा से बचाव हो गया वरना हादसा तो मौत का तांडव मचाने वाला ही था। इस पूरे मामले में अभी तक कोई गंभीर एक्शन नहीं हुआ है, जबकि पीड़ित पुलिस विभाग का है। शीशपाल डेलू ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया है। वहीं जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र भी दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद शासन प्रशासन की तरफ से बिजली कंपनी पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के एएसआई भवानी दान अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। बिजली कंपनी का ऑफिस घटनास्थल से कुछ ही कदम की दूरी पर है। इसके बावजूद कंपनी के अधिकारी मौके पर नहीं आए।
आरोप है कि कंपनी को इस संबंध में पहले भी शिकायतें की हुई थी मगर सुनवाई नहीं हुई। कंपनी के मुख्यालय के आस पास मुख्य मार्ग पर इतने बुरे हालात हैं। बिजली के खंभे व टावर बेतरतीब लगे हुए हैं। रास्ते रुके हुए हैं। मगर कंपनी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही। समस्या हर रोज की है। आमजन का कहना है कि कंपनी सिर्फ पैसे कमाने पर ध्यान देती है। कंपनी मीटर बदलने का काम तो बखूबी करती है मगर सड़क के बेतरतीब खंभों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। प्रशासन को चाहिए कि वह बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें।उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करना चाहिए। यह घटना एक सबक है, अगर अब भी सख्ती नहीं की गई तो कंपनी की लापरवाही बढ़ेगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM