25 June 2020 10:52 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज आई 24 कोरोना रिपोर्ट्स ने फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक के होश उड़ा दिए। मनीष पारीक को सूचना मिली कि वे पॉजिटिव हो चुके हैं। लेकिन पारीक ने लैब के आंतरिक सूत्रों से संपर्क किया तो पता चला कि पॉजिटिव वे नहीं बल्कि उनका हमनाम है। जो कि पारीक चौक निवासी है। इस पर कलेक्टर तक फोन पहुंचे, जांच की गई, तो पुष्टि हो गई कि विभाग से गलती हो गई है और फोटो जर्नलिस्ट सुरक्षित है। पारीक ने बताया कि वे बुधवार को चार नंबर डिस्पेंसरी कवरेज के लिए गए थे। इसी दौरान एक जानकार ने टेस्ट करवाने की सलाह दी तो जांच करवाई। फोटो जर्नलिस्ट ने यह जांच 11 बजे करवाई, जिसका सीरियल नंबर 44था, वहीं ठीक 15-20 मिनट बाद पारीक चौक निवासी हमनाम ने जांच करवाई, जिसका सीरियल नंबर 100 था। लेकिन आज जब रिपोर्ट आई तो बेवजह परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि गलती लैब से शुरू हुई। दरअसल, सैंपलिंग पर एस आर एफ नंबर लगे होते हैं। रिपोर्ट आने के बाद लैब के कंप्यूटर ऑपरेटर ने जल्दबाजी में एक नाम की दो रिपोर्ट्स के ये नंबर अदला-बदली कर दिए। इसके बाद जब सीएमएचओ की टीम के पास यह लिस्ट आई तो पॉजिटिव की डिटेल्स पर काम करने वाले योगेन्द्र तनेजा से दूसरी चूक हुई। उन्होंने उस लिस्ट की पुष्टि कर दी, जिसमें गलती से पत्रकार को पॉजिटिव बताया गया था। बता दें कि तनेजा ही पॉजिटिव मरीज़ों के बॉयोडाटा सहित हिस्ट्री खंगालते है और सीएमएचओ को रिपोर्ट करते हैं। हालांकि अब मामला सुलझ गया है और विभाग ने पत्रकार को माफीनामा भी लिख दिया है। बता दें कि जो हमनाम पॉजिटिव आया है वह पत्रकार का रिश्तेदार ही है।
RELATED ARTICLES
21 March 2020 05:14 PM