28 April 2020 12:39 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिला स्पेशल टीम ने पांच लाख रूपए का तानसेन पकड़ा है। आधी रात के बाद बीछवाल के जड़िया ट्रांसपोर्ट में यह माल आया था। मामले में आरोपी बलदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसके यहां यह माल जाना था, उसके यहां डीएसटी की टीम ने अभी दबिश दी है, मगर आरोपी फरार है। बता दें कि डीएसटी के प्रभारी रमेश सर्वटा ने एसपी शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की। ट्रांसपोर्ट में दबिश बीछवाल थाने के उप निरीक्षक गुरमेल सिंह के सहयोग से दी गई। वहीं खरीददार के यहां डीएसटी ने खुद दबिश दी है।
RELATED ARTICLES
30 January 2021 10:59 PM