02 July 2025 03:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर को नशे से बचाने के लिए बीकानेर के एक डॉक्टर बहुत ही सकारात्मक कार्य कर रहे हैं। इनका नाम है मनोचिकित्सक डॉ कन्हैया कच्छावा। पवनपुरी में ये एस के ब्रेन केयर नाम से अपना एक सेंटर चला रहे हैं, जहां मानसिक रोगियों का ईलाज किया जाता है। पिछले कुछ सालों से डॉ कन्हैया डोर टू डोर जाकर लोगों को नशा ना करने के लिए समझाइश करते हैं, प्रेरणा देते हैं। हाल ही में इनका कैंप बंगला नगर में संपन्न हुआ था। जहां इन्होंने जागृति लाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया। निबंध प्रतियोगिता भी करवाई।
डॉ कन्हैया का कहना है जो नशा मुक्त है उन्हें नशा मुक्त रहने के लिए और अधिक मजबूत करना जरूरी है ताकि नशा करने वालों की संख्या में इजाफा ना हो।
इस अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अब डॉ कन्हैया विशाल नशा मुक्ति जनजागरण पदयात्रा निकालने वाले हैं। यह पदयात्रा 24 जुलाई को निकाली जाएगी। मंगलवार को इस पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन उद्योगपति व समाजसेवी डीपी पचीसिया तथा डॉ कन्हैयालाल कच्छावा ने किया।
इस डॉ पचीसिया ने कहा कि समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक है। इस प्रकार की जनचेतना से हम युवा पीढ़ी को नशे से दूर रख पाए तो यह हमारा सौभाग्य होगा।
डॉ कन्हैया ने हर वर्ग व समाज को पदयात्रा में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों सहित आमजन भी हिस्सा लेगा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM