14 April 2022 08:30 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महावीर जयंती पर सूखा दिवस(ड्राई डे) होने के बावजूद बीकानेर के शराब ठेकों पर बिक्री जारी है। कुछ देर पूर्व रानी बाजार रेलवे फाटक के पास स्थित दो शराब ठेके धड़ल्ले से शराब बिक्री करते पाए गए। चोर दरवाजे से शराब की बिक्री जारी थी। ऐसा ही आलम बीकानेर के अन्य कई शराब ठेकों का रहा।
सूखा दिवस पर हुई इस शर्मनाक बिक्री पर लगाम लगाने में आबकारी विभाग फेल साबित हुआ। हालांकि आबकारी की यह असफलता पहली नहीं है। अक्सर रात आठ बजे बाद नियम विरुद्ध शराब की बिक्री होती है। सवाल है कि क्या आबकारी विभाग इन सबसे अनभिज्ञ है? भगवान महावीर जयंती पर सूखा दिवस घोषित है। आबकारी विभाग को विशेष निगरानी रखकर शराब बिक्री होने से रोकना था, मगर आबकारी विभाग सोया रहा। अब देखना यह है कि ऐसे शराब ठेकों के खिलाफ आबकारी क्या कार्रवाई करता है।
RELATED ARTICLES
23 February 2022 09:57 PM