04 July 2020 03:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में पहली बार होम क्वॉरन्टाइन किए गए कोरोना पॉजिटिव को पुनः कोविड सेंटर में रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बीती रात आचार्यों के चौक निवासी को उसके घर पर क्वॉरन्टाइन किया था। यह पहली बार था जब पॉजिटिव को होम क्वॉरन्टाइन किया गया हो। लेकिन उसे सर्दी खांसी की समस्या थी। जिस पर पुनः कोविड सेंटर भेज दिया गया। हालांकि उसे कोई परेशानी होना नहीं बताया जा रहा, यह निर्णय मरीज़ के भय को लेकर लिया गया।
RELATED ARTICLES
16 February 2021 02:12 PM