24 May 2022 12:45 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लापरवाह चौपहिया वाहनों की सड़कों पर तानाशाही आए दिन दुपहिया वाहन चालकों पर कहर ढ़ा रही है। अभी कुछ देर पहले नोखा रोड़, गंगाशहर पर भी ऐसा ही कुछ हुआ। एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी ने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर घायल हो गया। उसे टैक्सी में पीबीएम भिजवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल व सफारी दोनों ही बीकानेर की तरफ से आ रहे थे। नये बस स्टैंड व हंसा गेस्ट हाउस के बीच में सफारी ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी। आरोप है कि सफारी बेहद तेज गति में थी। लापरवाही करते हुए मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। यहां तक कि टक्कर मारने के बाद घायल को संभालने की बजाय सफारी चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। घायल मोटरसाइकिल चालक का नाम नत्थू गहलोत बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नोखा रोड़ सहित हाइवे व मुख्य मार्गों पर बड़े वाहन गलत साइड में आकर आए दिन छोटे वाहनों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। पुलिस भी इन लापरवाह वाहनों पर नजर रखकर कार्रवाई करने की बजाय हेलमेट चैकिंग के टारगेट पूरे करने में ही लगी रहती है। एक्सीडेंट रोकने की ओर कोई कदम नहीं उठाया जाता।
RELATED ARTICLES
13 January 2021 11:32 PM